आपकी सखी- रानी लक्ष्मी बाई आशा ज्योति केन्द्र-
आपकी सखी- रानी लक्ष्मी बाई आशा ज्योति केन्दों के माध्यम से महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न बहुआयामी सुविधायें एक ही छत के नीचे यथा महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी , चिकित्सा सहायता सेल , 181 महिला हेल्पलाइन एवं रेस्क्यू वैन सेवायें जी0वी0के0-ई0एम0आर0 आई0 द्वारा , क्राइसिस इन्टरवेन्शन सेन्टर की सेवायें , परामर्ष /ट्रामा काउन्सिलिंग, कौशल विकास/महिला आर्थिक स्वावलम्बन, आउटरीच रेस्क्यू आपरेशन, चिकित्सीय सेवा , एफ0आई0आर0 , विधिक सहायता ( डी0 एल0 एस0 ए0), की सेवायें प्राप्त की जा रहीं हैं। हिंसा से पीड़ित महिला के लिए ही नहीं बल्कि कोई भी महिला इस केन्द्र से सुविधा प्राप्त कर सकती है। 11 जनपदों यथा जनपद आगरा, बरेली, इलाहाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, वाराणसी, कानपुर नगर, कन्नौज, लखनऊ, गोरखपुर, गाजीपुर के मेडिकल कालेज/जिला चिकित्सालय के परि में ही स्थापित किया गया है। पीलीभीत, झांसी, मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर, शाहजहाँपुर, बांदा में प्रक्रियाधीन। प्रदेश के अवशेष सभी जनपदों में प्रस्तावित।